मदरबोर्ड
मदरबोर्ड को मेनबोर्ड या सिस्टम बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है| यह
एक मुख्य प्रिंटेड बोर्ड है| इसमें साकेट होते है जो एडिशनल बोर्ड को स्वीकार करते
हैं| आजकल बढते एकीकरण में अधिकतम कम्पोनेंट्स मदरबोर्ड में इकटटे हैं|सामान्यत:
एक डीसेंट मदरबोर्ड लेता है जिसमें विडियो,ध्वनि और मॉडल फंक्शन को एकीकृत होते
है| इससे एक रास्त और उप्युक्क्त सिस्टम बनता है|लेकिन इसका द्रौबैक यह है कि ये बहुत
से हिस्सों से मिलकर बना है, जिसका मतलब यह है कि कम्पोनेंट्स केवल बेसिक इस्तेमाल
के लिये हैं, किसी बड़े काम में इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है| मदरबोर्ड अलग-अलग
तरह कि चिप्स से बना होता है, इसमें से सबसे महत्वपूर्ण प्रोसेसर को सेंट्रल
प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कहा जाता है |
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू)
सीपीयू को प्रोसेसर कहा जाता
है| इसे कंप्यूटर के दिमाग के रूप में जाना जाता है | सीपीयू कंप्यूटर के पावर के
लिए महत्वपूर्ण है और बहुत से कंप्यूटर
ऑपरेशन को मैनेज करता है | कार्य को पूरा करने के लिए ज्यादातर डिवाइस
सीपीयू कंप्यूटर के साथ जुड़े होते हैं | इंटेल के दो प्रोसेसर समूह हैं- सेलेरौन
और पेंटियम प्रोसेसर
रैम(रेंडम एक्सेस मैमोरी)
कंप्यूटर में मैमोरी एक मुख्य
भूमिका निभाती है | मैमोरी में हमेशा वह डेटा होता है जिसे प्रोसेस किया जाना है
अथवा प्रोसेस किया जा चूका है | मैमोरी ट्रेम्प्रेरी तौर पर डाटा निर्देशों और सूचनाओं को एकत्र
करने का स्थान है | कंप्यूटर टर्म में रेम शब्द मेमोरी की ओर संकेत करता है | रेम
मेमोरी चिप्स को साथ रखती है जिसे प्रोसेसर (सीपीयू) के द्वारा लिखा और पड़ा जा
सकता है | जब कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिये पावर स्विच को ऑन किया जाता है तो कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टोरेज
डिवाइस से फाइल को अपने पास लोड करने लगते हैं जेसे- हार्डडिस्क का रेम में जाना
सीपीयू डाटा की व्याख्या तब करता है जब यह रेम में होता है
8 टिप्पणियाँ
Nice sites
जवाब देंहटाएंwow
जवाब देंहटाएंsuper
जवाब देंहटाएंsuper sir
जवाब देंहटाएं👍👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएंnice sir
जवाब देंहटाएंsupper article
जवाब देंहटाएंwow
जवाब देंहटाएं