technical shidhant

what is computer in Hindi ? Full Form Of Computer | Function Of computer

 

कंप्यूटर क्या होता है ?

कंप्यूटर बिजली से चलने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होता है , जो कि इनपुट के रूप में डेटा को ग्रहण करता है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार उसे प्रोसेस करके हमें आउटपुट के रूप में प्रदर्शित अर्थात् उसका रिजल्ट दिखाता है |

Dear Student,  मैं आपको बता दूँ कि ‘‘कंप्यूटर’’ शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के ‘‘computare’’ शब्द से हुई है | आपको कही – कही ये भी देखने को मिलेगा की ‘‘कंप्यूटर’’ शब्द की उत्पति ‘‘compute’’ से हुई है , मगर घूमा – फिरा के दोनों का ‘‘हिन्दी’’ मतलब ‘‘गणना करना’’ ही होता है |

A computer is an electronic machine that accepts data as input and processes it according to software or programs and shows us the results as output.

Dear students, let me tell you that word ‘‘computer’’ originated from the word ‘‘computer’’ in Latin language. You’ll also find that the word ‘‘computer’’ originated from ‘‘computer’’, but in both ‘‘Hindi’’ means ‘‘compute’’.



                  
                                            

COMPUTER का पूरा नाम क्या होता है ?

C – Commonly ( आम तौर पर )

O – Operated ( संचालित )

M – Machine ( मशीन /तंत्र )

P – Particularly ( विशेष रूप से )

U – Used for ( प्रयुक्त )

T – Trade ( तकनीक )

E – Education and ( शिक्षा )

R – Research ( अनुसंधान )

अर्थात् , जिसका उपयोग गणना , प्रक्रिया , अनुसंधान आदि कार्यो में किया जाता है |

That is, which is used in calculations, processes, etc.

कंप्यूटर के कुछ विशेषतायें या लाभों को बतायें

कंप्यूटर के निम्लिखित विशेषतायें है ...

The computer has the following characteristics.

  • कंप्यूटर एक सेकेंड में लाखो गणनाये करता है |
  • The computer performs millions of calculations in a second.
  • कंप्यूटर कठिन से  कठिन सवालों का जवाब बिना किसी  गलती के उसका परिणाम निकाल देता हैं |
  • The computer answers the most difficult questions without any mistake .
  • हम जितनी डाटा को चाहे उतना डाटा को कंप्यूटर के अन्दर रख सकते है और आवश्यकता के अनुसार उसका प्रयोग भी कर सकता है |
  • We can keep as much data as we want inside the computer and can also use it as per the requirement .
  • हम कंप्यूटर की सहायता से बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेल स्टेशन, हॉस्पिटल इत्यादि के लिए  कर सकते है |
  • With the help of computer , we can do it for bank, post office, railway station, hospital etc., For money transactions, data entry etc.
  • कंप्यूटर में बहुत ज्यादा सिक्यूरिटी दिया जाता है जिसके जरिये हम आपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर सभी दस्तावेजों  को सुरक्ष रख सकते हैं |
  • High security is given in the computer, through which we can keep all the documents safe by putting password in our computer.
  • आजकल कंप्यूटर का इस्तमाल सुरक्षा के लिए भी किया जा रहा है, जिसे कि किसी  को भी ट्रैक किया जा सकता है और ये पता लगाया जा सकता है कि कौन –कहाँ पर क्या हमला कर रहा है ? अब ये हमला किसी भी तरह का हो सकता है जैसे:  हवाई हमला, फायरिंग हमला इत्यादि |
  • Nowadays computers are also begin used for security, so that anyone can be tracked and find out who is attacking what and where? Now this attack can be of any kind like: air attack, firing attack etc.
  • आजकल मनोरंजन या पढाई के लिए भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है |
  • Nowadays computer is also used for entertainment or studies.
  • कंप्यूटर के होने से बिजनेसमैन को काफी फायदा हो गया है , वो एक ही स्थान से सारे कामों को मैनेज या देख रेख या लें देंन आसानी दे कर सकते  है |
  • Merchants have benefited greatly by having computers, they can easily manage or maintain or manage all the work from one place…
  • सरकारी कार्यलय में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत जयादा  मात्रा में किया जा रहा है
  • Computer is also being used in large quantities in government offices.

कंप्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द (elementary words relating to computer )

    1. डेटा (data ) : यह अव्यवस्थित आकड़ा या तथ्य है | यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है | साधारणत: डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं _

   (a ) संख्यात्मक डेटा (numerical data ) : इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंकों का प्रयोग होता है; जैसे - कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना, रौल number, अंकगणितीय संख्याए आदि |

   (b ) अल्फान्यूमेरिक डेटा (alphanumeric data ) : इस तरह के डेटा में अंको, अक्षरों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है; जैसे - पता (address ) आदि 

2. सुचना (information ) : यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है |


कंप्यूटर के कार्य (functions of computer )

             1.    डेटा संकलन (data collection )
             2.    डेटा संचयन (data storage ) 
             3.    डेटा संसाधन (data processing )
             4.    डेटा निर्गमन (data output )



 

एक टिप्पणी भेजें

12 टिप्पणियाँ