50 Most Useful Computer Keyboard Shortcut Keys (in Hindi ) जो आपलोगों को जरुर पता होनी चाहिए .
दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है की वो कंप्यूटर में एक अच्छा Operator बने लेकिन कंप्यूटर का अच्छा Operator बनने के लिए आपको कंप्यूटर की Keyboard की जानकारी होनी चाहिए और Keyboard की कुछ ऐसे Shortcut Keys आप को पता होनी चाहिए जो डेली Use होने वाले होते है.
जी है दोस्तों अगर आप कंप्यूटर student या फिर Computer Operator है या अभी - अभी Job पर लगे है तो आपको इन Shortcut key का Knowledge जरुर होना चाहिए जो आपका काम - काज में दुगुना करने वाले है या स्पीड बनाने वाले है
मैं आपको ऐसे कुछ Shortcut key के बारे में बताने वाले हूँ जो डेली use office में होती है दोस्तों सायद आप में से बहुत सारे लोग इसे इस्तेमाल भी करते होंगे और बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिसको इन shortcut key के बारे में बिलकुल पता नहीं होगा तो इसलिए मेरा काम बनता है की इन Shortcut key का Knowledge आप लोगो को दूँ .
तो मैं लेकर आया हूँ आप के लिए डेली 50 Most Useful Computer Keyboard Shortcut Keys (in Hindi ) जो हर किसी को पता होनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं .
1. अगर आप जानना चाहते है की आप के कंप्यूटर में कौन से CPU लगा है, कौन से RAM लगा है कंप्यूटर के System में कौन से Windows Install है इसा shortcut key है ?
Ans → Widows + Pause Button को Press करें.
2. अगर आप कोई फाइल को Open किए और आप उसे minimize करना चाहते है तो कैसे ?
Ans → Windows + D Button को Press करें.
3. अगर आप minimize किए हुए फाइल को दोबारा Open करना चाहते है तो कैसे करेंगे कीबोर्ड से ?
Ans → Windows + D Button को ही Press करें .
4. अगर आप कोई फाइल को Open किए और आप उसे minimize करना चाहते है तो कैसे ?
Ans → Windows + M से भी कर सकते है.
5. अगर आप minimize किए हुए फाइल को दोबारा Open करना चाहते है तो कैसे करेंगे कीबोर्ड से ?
Ans → Windows + Shift + M Button को Press करें.
6. अगर आप White board को Open करना चाहते है तो उसके लिए Shortcut Key है ?
Ans → Windows + W Button को Press करें.
7. File Open करने के लिए Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + E Button को Press करें.
8. अगर आप कोई Program Start करना चाहते है आप Run Commend से कर सकते है ?
Ans → Windows + R Button को Press करें.
9. Task Bar के उपर जो Programs है जो मुझे Access करना है Keyboard से ?
Ans → Windows + T Button को Press करें.
10. Project को Open करने के Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + P Button को press करें.
11. Video Record/ Capture करने के लिए कौन सा Shortcut Key का इस्तेमाल किया जाता है ?
Ans → Windows + G Button को press करें.
12. अगर आप Microsoft Word में कुछ लिख रहें और आप उसमे emoji insert करना चाहते है तो उसके लिए Shortcut Key होता है ?
Ans → Windows + ; Button को press करें.
13. अगर आप Internet पर कोई Website open किए है उस Content में से आप कही - कही से Copy करना चाहते है टी उसके लिए Shortcut key है ?
Ans → पहले Windows + V Button को Press करें फिर उस Content को कही कही से Copy कर ले और आप जहाँ Past करना चाहते है वहां Past कर दे Windows + V से
14. अगर आप किसी Website को Zoom In और Zoom Out करने के लिए कौन सा Shortcut Key इस्तेमाल किया जाता है ?
Ans → Zoom In करने के लिए Windows + Button को Press करे और Zoom Out करने के लिए Windows + - Button को Press करें.
15. अगर आप किसी Website को Left या Right करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + → Button को Press करने पर Right होगा और Windows + ← Button ओ Press करने पर Left होगा.
16. एक Program से दुसरे Program में जाने के लिए कौन सा Shortcut Key का इस्तेमाल किया जाता है?
Ans → Windows + Tab Button को Press करने पर.
ये तो दोस्तों हो गया WINDOWS से रिलेटेड Shortcut Key जो आप लोगो को Computer चलने में काफी मदद करेंगे अब दोस्तों हम बात करने वाले है CTRL से रिलेटेड Shortcut Key के बारे जो आप लोगो को जरुर पता होनी चाहिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते है →
17. अगर आप MS Word में किसी Content को एक ही बार में पूरा Select करना चाहते है तो कैसे ?
Ans → Ctrl + A Button को Press करें.
18. अगर किसी भी Content ⁄ Word को Delete कर दिए उसे दोबारा लाना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + Z Button को Press करें.
19. किसी भी Logo/ Image को Duplicate करना चाहते है तो इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + D Button को Press करें.
20. अगर आप MS Word में बिना Images Use किए Ctrl + D का उपयोग करते है तो क्या होगा ?
Ans → Fount का Dialog Box Open होता है.
21. अगर आप MS Word में कुछ ढूँढना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + F Button को Press करें.
22. अगर आप Replace करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + H Button को press करें.
23. अगर आप MS Word में एक पेज से दुसरे पेज में जान चाहते है दुसरे पेज से तीसरे पेज में जाना चाहते है तो इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + G Button को press करें.
24. अगर आप MS Word में Content को Save करना चाहते है तो इसका Shortcut key क्या होता है -
Ans → ctrl + S Button को press करें.
25. अगर आप किसी File को डबल बार Save करना चाहते है तो उसका Shortcut key क्या होता है ?
Ans → F12 Button को press करें.
26. अगर आप File को Open करना चाहते है तो उसका Shortcut key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + O Button को Press करें.
27. अगर आप File को Close करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + W Button को press करें.
28. अगर आप MS Word में New फाइल लेना चाहते है तो उसका Shortcut key होता है ?
Ans → Ctrl + N Button को Press करें.
29. अगर आप Computer के Screen पर किसी File को डूबलीकेट करना चाहते है तो इसका Shortcut key क्या होता है ?
Ans → पहले आप Ctrl + C तथा उसके बाद Ctrl + V बटन को Press करें.
30. अगर MS Word में कोई Text को Small Latter में लिखे है उसे Capital Latter में कैसे Change करें इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Shift + F3 Button को press करें .
31. अगर आप MS Word या MS Excel में जो भी Document बनाए है उसको आप Print करना चाहते है तो इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + P Button को press करें .
32. अगर आप Software को Close करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Alt + F4 Button को press करें .
33. अगर आप एक Program से दुसरे Program में जाना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Alt + Tab Button को Press करें .
34. अगर आप कंप्यूटर के Screen पर किसी File के Property के बारे में जानना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Alt + Enter Button को Press करें .
35. अगर MS Word में एक Word को Delete करना चाहते है तो उसका shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl+ Delete Button को Press करें.
36. अगर आप MS Word में एक बार में पुरे टेक्स्ट को Select करना चाहते तो इसका Shortcut key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + Shift + Home Button को press करें.
37. अगर आप Computer Screen को Refresh करना चाहते है तो कैसे करेंगे इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → F5 Button को Press करें.
38. अगर आप MS Word में कोई Spelling चेक करना चाहते है तो इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → F7 Button को press करें.
39. अगर आप किसी फाइल का नाम Change करना चाहते है तो इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → F2 Button को Press करें.
40. अगर आप MS Excel को Open किये है उसको छोटा - बड़ा कैसे करें?
Ans - Ctrl + F10 Button को Press करें.
41. अगर आप कंप्यूटर के Screen पर किसी भी File को हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो उसका Shortcut Key होता है ?
Ans → Shift + Delete Button को press करें.
42. अगर आप Computer Screen का Screen Short लेना चाहते है तो कैसे और इसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + Print Screen Button या फिर Print Screen Button से भी कर सकते है ?
43. कंप्यूटर के कोने पर जो Search Option रहता है उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + S Button को Press करें और आप का सर्च option open हो जायेगा.
44. अगर आप MS Word में किसी Word को Underline करना चाहते है तो उसका Shortcut Key होता है ?
Ans → Ctrl + U Button को press करें.
45. Column को select करने की Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + Spacebar Button को press करें.
46. अगर आप MS Word में किसी Word को select करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → F8 Button को Press करें.
47. अगर आप Power Pointe के स्लाइड को Close या बंद करना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Esc Button को Press करें.
48. अगर Computer में Task Manager को Open करना चाहते है तो उसका shortcut key क्या होता है ?
Ans → Ctrl + Shift + Esc Button को Press करें.
49. अगर Micro Soft Word Open है और आप Help Menu Open करना चाहते है तो उसका शॉर्टकट key क्या होता है ?
Ans → F1 Button को Press करें.
50. अगर आप MS Word में कुछ लिख रहे है और आप वहां emoji लगाना चाहते है तो उसका Shortcut Key क्या होता है ?
Ans → Windows + ; Button को Press करें.
तो कैसा लगा ये 50 Shortcut Key आपलोगों को I Hope की ये आर्टिकल आपलोगों को बेहद पसंद आया होगा | अगर आपलोगों को पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उसे भी इस शॉर्टकट की के बारे में पता चल जाए और उसे भी कंप्यूटर चलाने में कोई भी Problem का सामना नहीं करना परे
अगर आप लोगो को इस Computer Keyboard Shortcut Key में कहीं पर समझ में नहीं आया होगा तो आप हमसे Contact कर सकते हैं और समस्या का समाधान ले सकते है | इसके लिए हमारे टीम हमेशा उपलब्द रहते है आपकी सेवा में .
अगर आपलोगों को ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो हमारे द्वारा दिए गये आर्टिकल को शेयर तथा कमेंट करना न भूले धन्यवाद |
- Top 50 Question Of MS Excel → Read More
50 Most Useful Computer Keyboard Shortcut Keys (in Hindi ), 50 Shortcut Keys Computer, 50 Shortcut Keys Computer, keyboard shortcut keys, keyboard shortcuts windows 10.
0 टिप्पणियाँ