ब्लॉक का SEO कैसे करें_ वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने के 12
महत्वपूर्ण टिप्स
1. यदि आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो तब मैं सोचता हूं कि आप जरूर ब्लॉगर होंगे और अपने ब्लॉग का SEO कैसे ठीक करें इसके विषय में चिंतित होंगे घबराइए नहीं क्योंकि आज हम ब्लॉक का SEO कैसे करें (SEO Tutorial In Hindi) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने के 12 महत्वपूर्ण टिप्स से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट लिखे है
जिसे पूरा आप पढ़कर आपको ये अंदाजा तो जरूर हो ही जायेगा कि आप कहां पर चुक रहे हैं और आपको ऐसा क्या करना चाहिए कि जिससे आप अपने ब्लॉग को और भी बेहतर बना सके,
एक बार आप को इन सभी सवालों के जवाब पता चल जाये तब आपको अपने blog के ऊपर काम शुरू कर लेना चाहिए,
तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने के 12 पर इस्तेमाल कैसे करें,
इसे भी पढ़े
DCA - https://techexpertcomputer.blogspot.com
CCC- https://techexpertcomputer.blogspot.com
ब्लॉक का SEO कैसे करें- SEO Tutorial In Hindi-
अगर आपको सच में अपने ब्लॉग के SEO को ठीक करना है तब आपको ये 12 SEO Tips के विषय में जरूर जाना चाहिए तो फिर शुरू करते हैं,
वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन करने के 12 महत्वपूर्ण टिप्स
1. अपने ब्लॉग को एक ही Niche मैं बनाने की सोचो
अपने ब्लॉग को एक ही Category या Niche मैं बनाने के बारे में सोचना चाहिए इससे आपको बेहतर रिसर्च कर सकते हैं। और Search Engines को भी लगेगा कि क्योंकि आप एक ही प्रकार के Topics Article लिख रहे हैं
इसलिए वो आपको उस टॉपिक का एक्सपर्ट समझने लगेगा और आपके आर्टिकल्स को गूगल के टॉप सर्च रिजल्ट में Show करेगा।
वह कहते हैं ना कि अगर एक ही जगह में आप बार-बार चोट लगाएंगे तब एक बार तो वह टूट ही जाएगा।
ठीक उसी प्रकार अगर आप एक ही Topic के बारे में हमें से लिखेंगे तब कोई ना कोई आर्टिकल तो Rank कार ही जाएगा जिससे आप बल्कि आर्टिकल को भी रैंक करवा सकते हैं।
2. सही कीबर्ड का चयन करें
आप हमेशा अपना ज्यादा समय कीबोर्ड साइज में व्यतीत करें. इसके लिए आपको बहुत सारे Free पेड टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये Keywords का आप अपने Site Title, Domain Name, Description, Tagline, Keyword, Blog Categories, Page Titles, और Page Content, जैसे जगहों मैं करना चाहिए।
इसे इसलिए क्योंकि यह Keywords हां ही जो की Users Search Engines मैं Search कार के आपके आर्टिकल तक पहुंच पाते हैं। यदि आप इन कीबोर्ड का सही रूप से और सही जगहों में इस्तेमाल करें तब यह आपके वेबसाइट SEO के लिए अच्छा है।
3. इंटरनल लिंकिंग का इस्तेमाल करें
ये तो सभी ब्लॉगर्स को पता ही है की SEO के लिए इंटरनल लिंकिंग का कितना महत्व है लेकिन फिर भी बहुत इस बेहतरीन EEO Strategy का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में नहीं करते हैं
आपको हमेशा सोचना चाहिए कि Interlinking ना केवल ऑप्टिमाइजेशन के लिए सही है बल्कि visitors को भी आपके Site मैं Navigate होने में आसानी होती है
इसके लिए आप Category Wise मैं Include कर सकते हैं
4, फार्मालिंक स्ट्रक्चर मैं किवर्ड शामिल करें
किसी भी ब्लॉक में अगर Permalink Structure सही नहीं है तब ये उसके SEO के लिए सही नहीं है ऊपर ये देखने में भी सही नहीं लगता है इसलिए ऐसा करना किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है
बल्कि आपको ऐसे URL Structure का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें केवल टैक्स होना चाहिए, कोशिश करें कि इनमें आप कीवर्ड्स का ही इस्तेमाल करें,
एक उदाहरण का इस्तमाल करते है आपके बेहतर समझ में आने के लिए:
जैसे कि पहले URL के जगह आपको दूसरा वाला इस्तेमाल में लाना चाहिए
5, ब्लॉक् का स्पीड तेज रखे ( लोड टाइम ज्यादा नहीं हो )
कोई भी Plugin, Music Player, बड़ी Images, Flash Graphics या कोई ऐसी Element जो आपके ब्लॉक के Speed को कम कर रहा है उसे आपको निकाल देना चाहिए या फिर उसे जगह में उसका Alternaltive का इस्तेमाल करना चाहिए,
6, इमेज ऑप्टिमाइजेशन
Keywords का इस्तेमाल केवल आप अपने आर्टिकल में ही नहीं बल्कि Site के Topic मैं, Image Title मैं, Description मैं, और Alt Attributes मैं भी करना चाहिए,
0 टिप्पणियाँ