technical shidhant

How to mobile repairing ( in hindi )


हम दावा तो नहीं करते लेकिन हमें पूर्ण विश्रास है कि मोबाईल रिपेयरिंग की यह किताब आपके मोबाईल रिपेयरिंग की समझ को भी आसन बना देगी |

क्यों सीखे मोबाईल रिपेयरिंग ?

  मोबाईल फोन पूरी दुनिया में लोगो के लिये जीवन एक अभित्र अंग बन गया हें आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाईल है चाहे वह मोबाईल फोन सामान्य हो , या टच स्क्रीन वाला या आई फोन.



इतनी अधिक संख्या में मोबाईलो हो चुके है तो स्वाभाविक है की इनकी सर्विसिंग व रिपेयरिंग करने वालो की भी मांग या \

तो मोबाईल रिपेयरिंग की शॉप खोलकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता हें; इसके अलावा मोबाईल की शॉप पर आप चार्जर ,वाऊचार, हेन्ड फ्री, मोबाईल कवर, आदि असेसरिज भी रखकर अच्छा आमदनी कमा सकते है, यह पुस्तक आपके मोबाईल रिपेयरिंग की टेनिंग देने के साथ-साथ यह जानकारी भी अधिक में देगी की किस प्रकार आप मोबाईल रिपेयरिंग सीखकर अच्छा पैसा कमा सकते है,

मोबाईल में कई तरह की समस्याए आती है जैसे डेड मोबाईल, कीपेड प्रोब्लम ,टच स्क्रीन प्रोब्लम, डिस्प्ले प्रोब्लम,नेट्वर्क प्रोब्लम, हेंग होना, सॉप्टवेयर प्रोब्लम, रिंगर प्रोब्लम, स्पीकर, माइक प्रोब्लम, चार्जिंग प्रोब्लम, इस प्रकार की समस्या मोबाईल में होना आम बात है



मोबाईल रिपेयरिंग पुस्तक की मदद के द्वारा आप घर बैठे  इन चीजों को बरी ही आसानी से सिख सकते है   

हालांकि इस पुस्तक से स्टडी करने के बाद आपको हर भाग का प्रेक्टिकल स्वयं करके देखना होना व् किसी मोबाईल रिपेयरिंग शॉप पर बैठ कर प्रेक्टिस प्रेक्टिकल अनुभव भी लेना होना,

मोबाईल रिपेयरिंग के द्वारा कितना कमा है

 मोबाईल रिपेयरिंग के द्वारा आप आसानी से 30000/-से 45000/-रू प्रतिमाह कमा सकते है,



इसको इस चार्ट से आसनी से समझ सकते है-

 

रिपेयरिंग चर्जेस

1x50=

150/.

प्रतिदिन

150x30=

4500/.

प्रतिमाह

10x150=

1500/.

प्रतिदिन

1500x30=

45,000/.

प्रतिमाह

 

मन लीजिए आप रोज 1 मोबाईल रिपेयर करते है और मोबाईल रिपेयरिंग चार्ज 150 रू लते है तो 150-रू. एक दिन में कमाते है, यदि आप एक दिन में 10 मोबाईल रिपेयर करते है, तो प्रतिदिन आप 1500रू कमाते है इसी प्रकार आप एक महिना में 45000/- रू तक कमा सकते हें

मोबाईल रिपेयरिंग कोन सीख सकता हें?   

मोबाईल रिपेयरिंग कोई भी व्यक्ति सीख सकता हें चाहे वह 8 वी फैल हो दसवी पास या फिर गेज्युएट किया हो या 12 वी पास हो. यह एक    हुनर है जो सिखने और प्रैक्टिस करने से बिल्कुल आसान हो जाता है 


  

 खासकर जो लोग पदाई कम करते है उन्है अच्छी नोकरी मिलना थोरा मुश्किल हो जाता है या वह लोग जो किसी की नोकरी नहीं करना चाहते और स्वयं का बिजनेस करना  पसंद करते है ऐसे व्यक्ति अगर कोई हुनर वाला कम सीख ले तो जीवन में पैसा कमाना आसान हो जाता है .

रिपेयरिंग , लेपटॉप रिपेयरिंग, टीवी, A.C. एवं फिज रिपेयरिंग इलेक्ट्रॉनिक या मोटर मैकेनिक का कार्य सीख सकते  हें यहा हम इस पुस्तक में केबल मोबाईल रिपेयरिंग विषय पर विस्तृत में चर्चा करेंगे.

इस अध्याय में आप सीखेंगे मोबाईल में आने वाली समस्याए. फ्लेशिंग के कार्य तथा मोबलाईल के सीक्रेट कोड.

मोबाइल की समस्याओ के प्रकार-

मोबाईल में दो प्रकार की समस्याए आती है –

1.      सोफ्टवेयर(software)

2.     हार्डवेयर(hardware)

 

सोफ्टवेयर की कई समस्याओं को हम flashing के द्वारा ठीक कर सकते है| इसके लिए मोबाईल को खोलने की आवश्यकता नहीं होती है इसे हम बड़ी आसानी से कम्पूटर से मोबलाइल को जोरकर ठीक कर सकते है . इस कार्य को करने के लिये मार्केट में अलग अलग तरह के फ्लेशर बॉक्स उपलब्ध है .



1.    UFS,
2.    Volcano Box
3.    Z3 Box
4.    Lnfinity Box
5.    UFS Micro
6.    UMT dongle
7.    CM2 Dongle
8.    Miracle Box
9.   
Spiderman

10 ATF box आदि

फ्लेशिंग के कार्य;

Flashing के द्वारा हम सोफ्टवेयर से सम्बन्धित निम्न लिखित कार्य कर सकते है



1.    मोबाईल में लेंग्वेज बदलना
2.    डिस्प्ले का कंटास्ट सेट करना .
3.    कटेकट  सर्विस प्रोब्लम देना
4.    हेंग होना
5.    बार बार रिस्टार्ट होना
6.     स्लो चलना
7.    बंद मोबाइल को चैक करना
8.    हार्ड रिसेट करना फैक्ट्री सेटिंग करना
9.    लाईफ टाइम रिसेट करना
10. मोबाइल को फार्मेट करना या वाइरस हटाना
11. बिना बैटरी के मोबाइल को ऑन  करके देखना
12. मोबाइल को लोगो पर अटकना
13. एप्स का बंद हो जाना, अटकना.

हार्डवेयर की समस्या:

 इस प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए मोबाइल को लेब में खोलकर ठीक किया जा सकता है .

मोबाईल सीक्रेट कोडस ( Mobile secret codes )

  मोबाइल में विभिन्न कार्य करने के लिए सीक्रेट कोड्स होते है जैसे लाइफ टाइमर  देखना, IME number देखना, मोबाइल को फार्मेट करना, लेंग्वेज बदलना आदि.



1.*#92702689# : Life timer
2. *#06#:emei number
3. *#0000#: software name and verision
4. *#7780#; Factory setting in nokia mobile
5. *2767*3855# : format Samsung GSM OLD modal
6. *2767*7377# : format Samsung GSM
7. *#7370# : format nokia phone
8. *#800# : china mobile software version
9. *#0044# : china mobile English language setting
10. *#001# : china mobile English language setting
11. *#369# : LCD

 

Day 2

इस अध्याय में आप एंड्राइड मोबाईल की स्पीर बढ़ाना, एंड्राइड फोन रिसेट करना, हार्ड रिसेट करना आदि सिखेंग,

मोबाईल सोफ्टवेयर

एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करें,

Android mobile हार्ड रिसेट करने की विधि.

हार्ड रिसेट करना से मोबाईल की कई प्रकार की सोफ्टवेयर स्म्ब्धनित समस्याए ठीक हो जाती हें.

नोट:

 हार्ड रिसेट करने से मोबाईल का सारा यूजर डेटा नस्ट हो जाता है इसलिए मोबाईल को हार्ड रिसेट करने से पहले एम्पोटेंट डेटा का बैकअप जरुर ले लेवे,

1.    सबसे पहले मोबाईल को सिवच ऑफ करें.

2.    अब power Button एवं volume up Bitton एक साथ दबाए रखे. (samsung मोबाईल में हार्ड रिसेट करने के लिए power button +volume button + home button को एक साथ दबाए रखें.)

3.    अब Android system Recovery Menu प्रदशिर्त होगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है.



अब आप Wipe Data \ Factory Reset Option को Volume Up\ Down Button के द्वारा चुने.

 अब उसे Active करने के लिए Power Button दबाए.

अब yes Select करें.

Android  Mobile की स्पीर बढ़ाना. 

 यदि आपका android मोबाईल धीमा चल रहा है तो निम् विधि द्वारा ठीक कर सकते है.

1.    सबसे पहले मोबाईल को स्विच ऑफ करे.
2.    अब Power Button एव Volume Up Button एक साथ दबाए रखें.(Samsung  मोबाईल में हार्ड रिसेट करने के लिए power buttonvolume button + home button को एक साथ लदबाए रखें.)
3.    अब Android system Recovery Menu प्रदशिर्त होगा जैसा की चित्र में दिखाया है.



4.    अब आप Wipe cache partition option को volume up/ Down Button के द्वारा चुने.
5.    अब उसे Active करने के लिए power Button दबाए.
6.    अब yes select करें.


Day 3

इस अध्याय में आप फ्लेशिंग क्या है, मोबाइल के CPU के प्रकार, media tek, मोबाइल की फ्लेशिंग, एवं Samsung mobile की फ्लेशिंग आदि सीखेंगे |

Android mobile की फ्लेशिंग |



फ्लेशिंग क्या हैं ?

मोबाईल फोन को कम्पूटर या लेपटॉप से जोरकर उसके ओपरेटिंग सिस्टम एवं सिस्टम फाईल्स को मोबाईलमें डाउनलोड करना फ्लेशिंग कहलाता है,

फ्लेशिंग के लिए आवश्यतैयारी

1 1 केबल:- फ्लेशिंग के लिए USB Data cable की आवश्यकता होती है,

2.   फ्लेशिंग टूल

2 फ्लेशिंग टूल :

 अलग-अलग मोबाईल के लिए अलग –अलग फ्लेशिंग टूल्स की आवश्यकता होती है, उन्हें आप इंटरनेट टूल्स से डाउनलोड कर सकते है. कई सारे Free फ्लेशिग टूल्स इंटरनेट पर उपलब्ध होते है. जैसा Odin software SP  Flsh tool, Qfil Xiaomi Mi Flash tool AF tool आदि.

ड्राइवरस :

 अलग-अलग मोडल के मोबाईल के फोन के लिए अलग-अलग ड्राइवसर की आवश्यकता होती है जैसे,Samsung driver ,mtk drive Qualcomm driver, आवश्यक ड्राइवसर सोफ्टवेयर को डाउनलोड करके  अपने pc\laptop (कंप्यूटर या लेपटॉप)  में पहले से ही इंस्टोल कर लेना चाहिएं, ताकि मोबाईल फोन पीसी या लेपटॉप से आसानी से कनेक्ट हो सके.

4  फर्मवेयर\ फ्लेश फाईल\stockROM :

जिस मोडल के मोबाईल की फेशिंग करना हो इसकी फर्मवेयर फाईल इंटरनेट से डाउनलोड कर लेना चाहिए,

5     EDL cable;- EDL  केवल का उपयोग Qualcomm CPU वाले मोबाइलों फोन को Deep Flash Mode में लेन के लिए किया जाता है . इस मोड़ को Qualcomm 9008 mode भी कहते है.



    इसका  उपयोग फ्लेशिंग  करने के लिए किया जाता है इसके उपर एक स्वीच होता है इसे 8 सेकंड तक दबाकर रखना होता है जिससे मोबाईल PC से कनेक्ट होकर Driver install कर लेता है|

नोट : फ्लेशिंग करने के लिए मोबाइल की बैटरी चार्ज होना चाहिए.

मोबाइल CPU के प्रकार :

अलग-अलग मोबाइल में अलग अलग सी पी यू लगे होते है ये निम्न प्रकार के होते है.

1.  1.      Medistek CPU
2.    Qualocomm CPU
3.    Spreadtrum CPU
4.    MStar CPU
5.    Coolsand CPU
6.    
Samsung Exynos

Note:  गूगल प्ले स्टोर से CPU-Z नाम की एप डाऊनलोड करके पता लगाया जा सकता है की उस मोबाइल में कौन सा सी पी यू लगा है.

Android mobile की फ्लेशिंग :

प्रत्येक मोबाइल की फ्लेशिंग उसके सीपीयू के अनुसार होती है जैसे यदि Media Tek का सीपीयू है तो उसकी फ्लेशिंग SP Flash tool (Smart phone flash tool) के द्वारा की जाती है.
Qualcomm Cpu वाले मोबाइल की फ्लेशिंग QFIL Tool (Qualcomm Flash Image Loader Tool) के द्वारा होती है.
Samsung mobile की फ्लेशिंग Odin software के द्वारा की जाती है.
Xiaomi ya Redmi की फोन की फ्लेशिंग Xiaomi Mi Flash Tool के द्वारा की जाती है.

Media Tek CPU वाले Android मोबाइल की फ्लेशिंग करने की विधि SP Flash Tool (Smart Phone Flash Tool) के द्वारा :

नोट : फ्लेशिंग से पहले जिस मॉडल की फ्लेशिंग करनी है उसकी फ्लेश फ़ाइल एवं द्रयवर्स इंटरनेट से डाऊनलोड कर ले एवं उन्हें अपने कंप्यूटर में सेव (स्टोर) कर ले.यदि वह Zip file है तो उन्हें Extract कर ले. और दर ड्रायवर्स को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर ले. फ्लेशिंग करने से पहले आवश्यक डेटा का बैकअप ले लेवे.

Step 1:  सबसे पहले अपने Android mobile को स्विच ऑफ कर ले.

Step 2:  अब SP Flash Tool ko open करे.



Step 3:  अब Scatters Loading button पर क्लिक करे.



Step 4:   अब Scatter File को चुने.

Step 5:   अब Download button पर क्लिक करे.

Step 6:   अब अपने मोबाइल फोन जिसकी फ्लेशिंग करनी है उसे कंप्यूटर से ASB केबल के द्वारा कनेक्ट करे.

Step 7:  अब मोबाइल फोन के volume Up ya Volume Down बटन को press करें ताकि कंप्यूटर अपने आप मोबाईल को सर्च कर ले.

Step 8: फ्लेशिंग कम्प्लीट हो जाएगी.

Sumsung mobile की फ्लेशिंग.

Note : फ्लेशिंग से पहले Samsung के जिस मॉडल की फ्लेशिंग करनी है उसकी फ्लेश फ़ाइल एवं ड्रायवर्स इंटरनेट से डाऊनलोड कर ले एवं उन्हें अपने कंप्यूटर में सेव  कर ले. यदि वह ज़िप फाइल है तो उन्हें एक्सट्रेक्ट कर ले और ड्रायवर्स को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर ले. फ्लेशिंग करने से पकले आवश्यक डेटा का बैकअप ले लेवे

1 सबसे पहले मोबाइल को download mod में ऑन करे इसके लिए मोबाइल को पहले स्वीच ऑफ करे, फिर Power + Home + Volume Down बटन को एक साथ प्रेस करे 4 से 5 सेकण्ड के बाद में एक वार्निग मैसेज दिखाई देगा. यहां पर आप वॉल्यूम अप बटन एक बार प्रेस करे. इस प्रकार मोबाइल डाउनलोडिंग मोड़ में ऑन हो जाएगा.



2 Odin सॉफ्टवेर ओपन करेंगे.

3 AP/PDA बटन पर क्लिक करेंगे.

4 Samsung mobile in MD5 फाइल का उपयोग होता है. इसलिए यहां से MD5 फ़ाइल को सिलेक्ट करेंगे.

5 उसके बाद मोबाईल को यूएसबी केबल के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट कर देंगे.

6 उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देंगे फ्लेशिंग शुरू हो जाएगी .

Day 4

इस अध्याय में आप qualcommCPU वाली smartphone  की फ्लेशिंग xiaomi mi speradtrum cpu वाली mobile की फ्लेशिंग आदि सीखेंगें.

qualcommCPU  वाले smartphone एवं  tablet  की फ्लेशिंग:



इसके लिये कई सारे टूल्स उपलब्ध है द्वारा  qualcommcpu वाले smart phone एवं Tablet की Flashing कर सकते है. यहा हम बता रहे है की Qfil tool के द्वारा फ्लेशिंग कैसे करते है

QFIL का पूरा नाम Qualcomm Flash imae  loader है:



1.               सबसे पहले आप qfil tool  के lettest version  को internet से Downioad   करके install  कर ले.

2.               Qualcomm के USB driver भी computer में install कर ले

3.               QFIL को open करे यह कुछ इस प्रकाश से दिखाए देगा.

4.               अब अपने smart phone को switch off करे जिसकी fashing करनी है

5.               Volume up key को दबाए रखते हुए मोबाइल को USB cable के द्वारा कंप्यूटर    से कनेक्ट करे. 



6.             अब Browse Button पर क्लिक करे चुन ले सॉफ्टवेयर फर्मवेयर.

    7.      अब download button पर क्लिक करके फ्लेशिंग करे. इस प्रकार फ्लेशिंग कम्प्लीट                  हो जाएगी.

 नोट :    flashing करने से पहले अपने mobile से important data का Backup जरुर ले लेवे                    क्योकि फ्लेशिंग से सभी डेटा नष्ट हो जाएगा.

   Xiaomi mi फ्लेशिंग :



          xiaomi mi flash tool के द्वारा हम xiaomi mi mobile की फ्लेशिंग कर सकते है. Stock             फर्मवेयर  को flash कर सकते है

   इसके लिये सबसे पहले :

1.     1  xiaomi mi flash tool को download करके अपने कंप्यूटर में Install कर ले.

2.     2  xiaomi के USB driver भी computer में install कर ली.

3.     3   mi flash tool को Open करे यह कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा.

4.    4  अब mobile जिसकी flashing करनी है उसे switch off करे.

5.   5  अब उसे download mode /fast boot mood में on करे इसके लिये mobile का power                button एवं volume down key को एक साथ दबा कर hold करे कुछ सेकण्ड में आपका            mobile fast boot mode या download mode में on हो जाएगा.

6.  6      अब अपने xiaomi mobile को USB Cable के द्वारा computer से कनेक्ट करे.



7. 7   अब select button पर क्लिक करके firmware File को चुन ले.

8. 8    flash button पर क्लिक करके flashing start कर दे. जैसे ही flashing complete हो जाएगी आपको Result column में success दिखाई देगा.

Note :    flashing करने से पहले अपने mobile के important data का backup जरुर                      ले लेवे क्योंकि fleshing से सभी डेटा नष्ट हो जाएगा.

spreadtrum CPU वाले mobile की फ्लेशिंग :



SPD tool के द्वारा spreadtrum CPU वाले mobile की फ्लेशिंग की जा सकती है. इसमें PAC फ़ाइल् होती है

Note :   फ्लेशिंग से पहले जिस मॉडल की फ्लेशिंग करनी है उसकी फ्लेश फ़ाइल एवं द्रयवर्स इन्टरनेट से download कर ले एवं उन्हें अपने कंप्यूटर में सेव कर ले .यदि वह ZIP fil है तो उन्हें Extract कर ल. और द्रयवर्स को कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले फ्लेशिंग करने से पहले आवश्यक डेटा का बैकअप ले लेवे

सबसे पहले mobile को USB केबल के द्वारा कनेक्ट करेंगे |

1.            1       फिर लोड packet button पर क्लिक करके PAC फ़ाइल लेंगे

2.     start Download button पर क्लिक करेंगे .    


    
       
 

Day 5.

इस अध्याय में आप मोबाइल हार्डवेयर फूल फॉर्म्स, मोबाइल के ब्लाक डायग्राम का वणर्न, रिसीविंग सेक्शन ट्रंसमीटिंग सेक्शन का वर्णन आदि सिखेंग?

मोबाइल हार्डवेयर.

मोबाइल रिपेयरिंग से सम्बन्धित कुछ आवश्यक फूल फॉर्म|

SMD

Surface Mounted Device

ESN

Electronic Serial number

IC

Integrated Circuit

CPU

Central processing unit

UEM

Universal energy manager

UPP

Universal phone processer

AF

Audio frequency Ic

I.F.Ic

Intermediate frequency IC

FEM

Front end module

CC

Charging  Connector

MMC

Multimedia card

DP

Data plus

DM

Data minus 

PWR

Power

Vol up

Volume up

VolDN

Volume Down

GND

Ground

VBAT

Voltage Battery

HF

Hands Free 

BC

Batt

RX              

Receive Signal

TX

Transmitting Signal

WCDMA

Wide Band Code Division Multiple Access

VCHG

Voltage Charging

FM

Frequency Modulation

WIFI

Wireless Fidelity

PIN

Personal Identification Number

PUK

Personal Unlocking key

GPS

Global Positioning System

GPRS

General Packet Radio Services

LTE

Long Term Evolution

SIM

Subscriber Identification Module

S. RAM

Static Random Access Memory

PLL

Phase Lock Loop

GSM

Global Service For Mobile Phone

CDMA

Code Division Multiple Access

RTC

Real Time Clock

ROM

Read Only Memory

PFO

Power Frequency Oscilator

BGA

Ball Grid Array

IMEI

International Mobile Equipment Identity

PCB

Printed Circuit Board

LED

Light Emiting Diode

AC

Alternate Current

DC

Direct Current

मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम का वर्णन:-

 चित्र में मोबाइल का बब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है | ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित  करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रूप से किसी प्रकार जुड़े हुए है | मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के हिस्से ने है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आई सी से जुडा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बन्धित है |
 इस प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे किपेड, सिम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि |



नोट:- ऊपर दिये गये ब्लॉक डायग्राम में अलग – अलग आई सी के ऊपर अलग – अलग नम्बर दिये गये है जिससे आप ब्लॉक डायग्राम का वर्णन पढ़ते समय बड़ी ही आसानी से उसे ढूंड सकते है.
     पुराने समय में जब मोबाइल नए – नए मार्केट में आए थे तब हर फंक्शन के लिए मोबाइल में अलग – अलग IC हुआ करती थी जैसे चार्जिंग के लिए चार्जिंग आई सी, साउंड के लिए ए एफ आई सी, या ऑडियो आई सी. प्रत्येक मोबाइल में बैटरी (3) का प्रयोग किया जाता है जो 3.6 VOLT की होती है यह बैटरी रिचार्जेबल होती है जिसे चार्जर (1) के द्वारा आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में एक चाजिंग IC (2) होती है जो बैटरी को चार्ज करती है. इस सेक्शन को चार्जिंग सेक्शन के नाम से जाना जाता है. बैटरी फुल चार्ज है या लो चार्ज है या चार्ज हो रही है. यह इंडिकेशन हमे स्क्रीन पर दिखाई डेटा है.
    किसी – किसी मोबाइल में बैकअप बैटरी (5) का उपयोग किया जाता है तब कभी हम मोबाइल की मैं बैटरी हटा देते है तो मोबाइल का (RTC) (19) कार्य करना बंद कर डेटा है और मोबाइल का डाटा एवं टाइम गड़बड़ हो जाता है. जब हम बैटरी  को वापस लगते है तो हमें DATA एवं TIME फिर से सेट करना पड़ता है. जिन मोबाइल में बेकअप बैटरी लगी होती है उनमें मैन बैटरी हटाने है तो भी DATA एवं TIME गड़बड़ नहीं होता है. 
बैटरी की सप्लाय power IC (4) को दी जाती है यह आई सी बैटरी से power सप्लाय प्राप्त करती है और कई तरह की सप्लाय बनती है जो मोबाइल के विभिन्न सेक्शन को दी जाती है .
 power सप्लाय सेक्सन से SIM Card सॉकेट को भी सप्लाय दी जाती है. यहाँ के voltage display एवं RTC (19) Crystal को भी दिया जाते है. RTS एक Real Time Clock Crystal होता है जो 32.768Khz की Frequency बनता है.
                                  इस तरह power IC CPU (6) को भी power सप्लाय प्रदान करती है.
CPU से एक फ्लेश मैमोरी (8) भी जुडी होती है वास्तव में यह सॉफ्टवेर सेक्शन ओता है, यही पर मोबाइल का सॉफ्टवेर फ्लेश किया जाता है और यही डाटा cpu को भेजा जाता है.
cpu से ही SPRAM (9) भी जुडी होती है. जो मोबाइल फ़ोन की टेम्परेरी (अस्थाई) मेमोरी होती है जो आने वाले डाटा को स्टोर करने का कम करती है यह Volatile मेमोरी होती है जब हम मोबाइल को स्विच ऑफ करते है तो इस मेमोरी में जमा इनफार्मेशन (सुचना) खत्म हो जाती है.
                                                     यही पर एक keyboard (16) भी जुड़ा है जिसका सीधा सम्बन्ध cpu से होता है. जब हम keyboard से कोई Button दबाते है तो यहाँ से यह सिंगल cpu में जाता है और इसका सम्बन्ध display से भी होता है इसलिए किपेड से जो भी बटन प्रेस किया जाता है वह display (17) पर दिखाई देता है. जब हम मोबाइल में सिंगल रिसिव करते है तो उस सर्किट को रिसिविंग सेक्शन कहते है तथा जब सिंगल कको भेज रहे होते है तो उसे Transmission section कहते है.

रिसिविंग सेक्शन का वर्णन –

 जब हम कॉल रिसिव करते है तो सबसे पहले सिंगल एंटीना (27) पर आएगा आता है वहां से सिग्रल एंटीना स्विच (26) पर आता है. एंटीना स्विच एक ऐसा स्विच है जो एक बार में Rx रिसिविंग सिग्रल को सने देता है तो दूसरी बार में ट्रांसमिट किए जाने वाले सिग्रल Tx को जाने देता है.
         अर्थात एंटीना स्विच Rx एवं Tx के बिच स्विचिंग का कार्य करता है. इस तरह एंटीना स्विच से प्राप्त सिग्रल को Double band pass filter (25) के द्वारा फिल्टर करके High Frequency Amplifier Stage (24) में भेजकर आने वाले RF सिग्रलको शक्तिशाली बनाया जाता है अब इस सिग्र्ल को IF IC (21) को भेजा जाता है इसे Hagger (21) IC भी कहा जाता है यह आई सी पहले सिग्र्ल को एम्पलीफाई करती है और फिर यहाँ पर सिग्र्ल का Demodulation होता है और AF IC (15) को दे दिया जाता है तथा उस Audio को स्पीकर के द्वारा सुन लिया जाता है.

ट्रांसमीटिंग सेक्शन का वर्णन –

A.F. IC (15) जुड़े माइक में जब हम कुछ बोलते है यहां से यह सिग्रल IF IC (21) में आता है IF IC में सिग्रल का Modulation होता है, फिर इसे High Frequency Amlifier (24) सेक्शन में भेज कर और अधिक शक्तिशाली बना लिया जाता है.फिर यहाँ सिग्रल को Double pass filter (25) में भेज कर फिल्टर कर लिया जाता है. और फिर उसे PFO power Amlifier (20) में भेज कर खूब शक्तिशाली बनाकर Antina Switch (26) से होते हुए antina (27) के द्वारा सिग्रल का ट्रांसमिशन हो जाता है.
                cpu (6) से एक Logic IC (7) जुडी होती है जिसकी  सहायता से चार कार्य कराए जाते है. Ringer (11) को चलाना वाइब्रेट (12) को चलाना, keypad LED (14) एवं LCD की LED(13) को चलाने का कार्य .
                Power IC से on/off switch भी जुड़ा होता है जिसके द्वारा हम मोबाइल को on/off करते है.



ब्लॉक डायग्राम का वर्णन:- 

 जैसे कि ब्लॉक डायग्राम को देखकर ही पता चल जाता है की इसमें एक नई आई सी UEM दिखाई गई है |

UEM= Sound IC + Logic IC + Charging IC + Power IC


 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

14 टिप्पणियाँ

  1. Thankyou For Sharing This Useful Information With Us

    When we look back, we discover how the mobile form assiduity is rising day by day, and in coming times this trend will be high. Everyone now has a cell phone, and we can do so numerous effects now with mobile phones. One can not live without a mobile phone and with so numerous brands in the assiduity. Our course provides hands-on training to test, fix and manage a range of mobile bias similar as Nokia, Blackberry, Samsung, Sony Ericsson, HTC, iPhone and much further. Both in proposition and practical courses, our faculty follows a combination of learning strategies. Scholars use colorful testing and form styles in the handsets to diagnose and fix any problem. Learn from the experts of MOBILE REPAIRING COURSE and you'll realise how this course will be your plutocrat making machine in the long run Join The Best
    MOBILE REPAIRING COURSE Today


    जवाब देंहटाएं
  2. Yes This Is Right That Mobile Repairing Course Is the Perfect way To Get Successful In Future And It Is The Easiest Way To Become An Engineer With Best Mobile Repairing Institute In Delhi India The Great And Wonder full Knowledge And Also With This You Will Achieve Many Of Your Goals Set By You, So Join
    BEST MOBILE REPAIRING COURSE INDIA! NOW !

    जवाब देंहटाएं