Whatsapp
Original outhor – Brian Acton, Jan Koum
Developer – Facebook Inc
Initial release – January 2009
Operating system – Andorid, Ios, Kaios
Size – 178mb
(ios), 33.85mb (android)
Available in
– 40(ios) and 60(android)
Type – instant messaging, voip
Website – whatsapp.com
facebook ने whatsapp को कब खरीदा – february 2014 में 19.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में |
popular – 2015 me 2 billion users
18 जनवरी 2016 में घोषणा किया की अब यूजर को 1 डॉलर वार्षिक सदस्यता शुल्क नहीं देना होगा |
जून 2016 में प्रतिदिन 100 मिलियन से अधिक वॉयस कॉल किए जा रहे थे |जनवरी 2018 में whatsapp ने छोटे व्यवसायिक उपयोग के लिए whatsapp business lounch किया
What is a whatsApp - whatsapp messanger या सिर्फ kiya ja whatsapp एक प्रकार का त्वरित सन्देश भेजने और प्राप्त करने वाला mobile app है जिसे अमेरिकी company facebook ने खरीदा है| इससे लोग अपने mobile के द्वारा पाठ्य message के साथ – साथ आवाज छवि और जीपीएस के द्वारा अपना पता भी भेज सकते है | इसके द्वारा voice call भी किया जा सकता है| जिसमे internet का data use होता है| इसे डेस्कटॉप computer में भी चलाया जा सकता है लेकिन इसके लिए लोगों को अपने whatsappवाला mobile को भी internet से जोर कर रखना होता है यह अकाउट बनाने के लिए लोगो के mobile number का use करता है और contact list के द्वारा सभी whatsapp का use करने वालो की सूची भी अपने use में दिखा देता है|
january 2018 में facebook के नेतृत्व में whatsapp ने new व्यापर app
‘whatsapp business शुरू किया इसके द्वारा company अपने ग्राहक से
सीधे whatsapp के जरिये बात कर सकती है|
इस app को माउंटेन ब्यू कैलिफोनिया
में स्थित whatsapp inc ने बनाया था जिसे february 2014 में facebook ने लगभग $ 1930 कड़ोर डॉलर लगभग रू
1.5 लाख करोर रूपये| में खरीद लिया| 2015 में ये दुनिया का सबसे लोगप्रिय app बन गया | february 2020 तक इसके 200
करोर लोग जुड चुके थे| यह कई जगहों में लोगो के एक दुसरे से बात करने का मुख्य
साधन बन गया| जिसमे लैटिन अमेरिकी, भारतीय उपमहाद्वीप और युरोप व् अफ्रीका का बहुत
बरा भाग शामिल है |
History of whatsapp :
January 2009 में जेन कुम ने apple का एक iphone खरीदा इस iphone से जेन कुम को App के जबर्दस्त popular हो सकने की संभावनाओं का अंदाजा लग गया | इसी दौरान जेन कूम अपने रुसी मूल के दोस्त एलेक्स फिशमेन के पश्चिमी सैन जोस स्थित घर गए | फिशमेन रुसी मूल के दोस्तों को हर सप्ताह पिज्जा खाने के लिए आमंत्रित करते थे कई बार इस महफ़िल में 80 लोग तक आ जाते थे | फिशमेन के रसोईघर में जेन कूम और फिशमेन चाय पीते हुए App पर घोटो चर्चा करते थे | इसी बातचीत के दौरान whatsapp दिलचस्प मालिक whatsApp को उक्रेन 36 साल के जेन कूम ने अमेरिका के 88 साल के ब्रायन एक्टन के साथ मिल कर शुरू किया था | बाद में एक और वेंचर कैपिट लिस्ट जिम गोएट्ज भी इसमें शामिल हो गए | जेन कूम company के मुख्य कार्यकारी (CEO) है | मशहुर व्यवसायिक पत्रिका ‘फोब्स’ के मुताबिक whatsApp के मुख्य कार्यकारी जेन कूम के पास इस company की 81 फीसदी हिस्सेदारी है | हल में ही whatsApp ने whatsApp pe की शुरुआत की है |
19 february 2014 को facebook ने खा की वो whatsApp को $19 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग रु.1.5 लाख कड़ोर ) में खरीदने वाला है | इसके ठीक एक साल पहले whatsApp का rate $1.5 बिलियन लगाया गया था | यह facebook का उस समय तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण था | facebook को एलेन एंड ने $ 4 बिलियन नगद और $ 12 बिलियन facebook के share के रूप में और मार्गन स्टेनली के कहने पर whatsApp के संस्थापक कुम और एक्टोन को $ 3 बिलियन डॉलर का प्रतिबंधित स्टॉक इकाई प्रदान किया गया | यह भी निर्धारित किया गया कि कर्मचारी स्टॉक बंद होने के चार साल बाद समाप्त हो जाएगा | इस खरीददारी की घोषणा के अगले ही दिन whatsApp चलना बंद हो गया और इससे social media पर facebook के प्रति गुस्सा फुट पड़ा |
note :- आपको whatsApp की जो basic knowledge है, वो आपको पता चल गया होगा अगर आपको इन सबसे reladet कोई problem हो तो आप हमें comment कर पूछ सकते है |I hope की ये आर्टिकल आपके काम आया होगा ?
9 टिप्पणियाँ
Amazing
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंwow super sir
जवाब देंहटाएंwhatsapp ke bare me jan gye sir ab youtube ke bare me btaiye sir
जवाब देंहटाएंvery nice
जवाब देंहटाएंwow nice whatsapp fact
जवाब देंहटाएंJan kar achha lga
जवाब देंहटाएंwow nice whatsapp knowledge
जवाब देंहटाएंsuper whatsapp knowledge
जवाब देंहटाएं